
गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई और उसके नजदीकी सहयोगी अनमोल बिश्नोई को अमेरिका से वापसी पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने गिरफ्तार कर लिया। मंगलवार को अमेरिका ने अनमोल को भारत के लिए डिपोर्ट किया था, जिसके बाद वह दिल्ली पहुंचते ही एनआईए की गिरफ्त में आ गया।
अनमोल बिश्नोई राकांपा नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में वांछित है और उसके खिलाफ कई राज्यों में गंभीर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।
एनआईए की जांच में यह सामने आया था कि 2020 से 2023 के बीच अनमोल ने नामित आतंकवादी गोल्डी बरार और लॉरेंस बिश्नोई के साथ मिलकर देश में कई आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने में सक्रिय भूमिका निभाई थी। इन्हीं आधारों पर एनआईए ने मार्च 2023 में अनमोल के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया था।