
देहरादून। 10 नवंबर को लालकिले के पास हुए कार धमाके की जांच में अब उत्तराखंड का कनेक्शन भी सामने आ गया है। जांच एजेंसियों ने पाया है कि मुख्य आरोपित डा. उमर नबी के संपर्क में देहरादून का एक चिकित्सक और पिथौरागढ़ की एक महिला रही है। शुरुआती छानबीन में यह स्पष्ट हुआ है कि दोनों उससे काफी समय पहले संपर्क में थे, और वर्तमान में उनकी उससे कोई सक्रिय बातचीत नहीं है।
सूत्रों के अनुसार, दिल्ली ब्लास्ट केस में संदिग्ध कॉल डिटेल रिकॉर्ड की गहन जांच के दौरान डा. उमर नबी की कॉल लिस्ट में उत्तराखंड से जुड़े ये दोनों नंबर मिले। इसके बाद मिली जानकारी यूपी एटीएस ने तुरंत उत्तराखंड पुलिस के साथ साझा की, जिसके बाद उत्तराखंड एसटीएफ और इंटेलिजेंस की टीमें हरकत में आ गईं।
इंटेलिजेंस टीम जब चिकित्सक के देहरादून स्थित घर पहुंची, तो पता चला कि वह अब स्थायी रूप से फरीदाबाद शिफ्ट हो चुके हैं। बाद में फरीदाबाद में भी उनकी जांच की गई, जहाँ पुष्टि हुई कि वे पिछले दो साल से वहीं रह रहे हैं।
दूसरी ओर, पिथौरागढ़ की महिला के बारे में पता चला कि वह एक प्लेसमेंट कंपनी में कार्यरत थी। किसी अस्पताल को डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ की आवश्यकता होने पर उसने नौकरी संबंधी जानकारी डा. उमर नबी को ईमेल की थी। जवाब न मिलने पर उसने एक बार फोन कॉल भी की थी। वर्तमान में वह महिला नोएडा की एक प्लेसमेंट फर्म में काम कर रही है।
सुरक्षा एजेंसियों के अनुसार, प्राथमिक जांच में दोनों व्यक्तियों का इस धमाके से सीधा संबंध नहीं दिखता, लेकिन इंटेलिजेंस ने सुरक्षा कारणों से उनकी पूरी बैकग्राउंड चेक प्रक्रिया जारी रखी है। दिल्ली धमाके की जांच में यह एंगल अब एक महत्वपूर्ण कड़ी के रूप में देखा जा रहा है।