
हरिद्वार–देहरादून रेलवे लाइन पर आज सुबह एक हृदयविदारक घटना सामने आई, जब मोतीचूर–रायवाला सेक्शन में राजाजी टाइगर रिजर्व के भीतर एक शिशु हाथी हावड़ा एक्सप्रेस की चपेट में आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग के उच्चाधिकारी तुरंत घटनास्थल पहुँचे। हादसे के बाद इस रेल खंड पर ट्रेनों की आवाजाही बाधित हो गई। देहरादून से आनंद विहार जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस और उपासना एक्सप्रेस को रायवाला स्टेशन पर रोकना पड़ा।
बताया गया कि हाथियों का एक झुंड ट्रैक पार कर रहा था। बड़े हाथी सुरक्षित गुजर गए, लेकिन पीछे रह गया शिशु हाथी अचानक आती ट्रेन से बच नहीं सका। मामले में ट्रेन के लोको पायलट को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।