
बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया की तबीयत लगातार चिंताजनक बनी हुई है। इसी बीच एक बड़ा और चौंकाने वाला घटनाक्रम सामने आया है। बांग्लादेश की तीनों सैन्य सेवाओं के प्रमुख मंगलवार रात अचानक एवरकेयर अस्पताल पहुंचे, जहां खालिदा जिया उपचाराधीन हैं। उनके आगमन ने राजनीतिक और प्रशासनिक हलकों में हलचल बढ़ा दी है।
थल सेना प्रमुख जनरल वाकर-उज-जमान, नौसेना प्रमुख एडमिरल मोहम्मद नजमुल हसन, और वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल हसन महमूद खान रात करीब 9 बजे अस्पताल पहुंचे। यह जानकारी बांग्लादेश की सैन्य जनसंपर्क इकाई आईएसपीआर द्वारा जारी की गई।
सूत्रों के मुताबिक, तीनों सैन्य प्रमुखों का काफिला अस्पताल के मुख्य प्रवेश द्वार से भीतर गया, जहां उन्होंने कुछ समय रुककर खालिदा जिया से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने उनके परिजनों और इलाज कर रहे डॉक्टरों से भी उनकी स्वास्थ्य स्थिति को लेकर बातचीत की। करीब 9:20 बजे वे अस्पताल से रवाना हो गए।
खालिदा जिया की बिगड़ती सेहत को लेकर बांग्लादेश में राजनीतिक सरगर्मी बढ़ी हुई है, और सेना के शीर्ष अधिकारियों का इस तरह अस्पताल पहुंचना स्थिति को और गंभीर बना रहा है।