
वकीलों के धरनास्थल पर अपनी बात रखते समय कांग्रेस नेता हरक सिंह रावत की टिप्पणी विवादित हो गई। उन्होंने सिख समुदाय को लेकर आपत्तिजनक remark कर दिया, जिसके बाद मौके पर मौजूद लोगों ने कड़ा विरोध जताया। भले ही उन्होंने तुरंत माफी मांग ली, लेकिन सिख समुदाय में उनके कथनों को लेकर गहरा आक्रोश बना हुआ है।
इसी मुद्दे पर आज दून में सिखों ने जोरदार प्रदर्शन किया। घंटाघर चौक पर लोगों ने पूर्व मंत्री का पुतला दहन कर विरोध दर्ज कराया। वकीलों की हड़ताल के 26वें दिन हरिद्वार रोड स्थित धरनास्थल पर पहुंचे रावत वकीलों का समर्थन कर रहे थे, तभी एक सिख वकील अपनी बात रखने के लिए खड़े हुए। इस दौरान हरक द्वारा उन्हें बैठने को कहे गए शब्दों पर विवाद खड़ा हो गया और वातावरण तनावपूर्ण हो गया। विरोध बढ़ते देख उन्हें माफी मांगकर धरनास्थल से लौटना पड़ा।
शाम को वह जिला अदालत स्थित बार एसोसिएशन कार्यालय में पहुंचे और वकीलों के सामने अपना पक्ष रखा। उन्होंने कहा कि उनकी बात का गलत अर्थ निकाला गया है और यदि अनजाने में किसी की भावनाएँ आहत हुई हैं तो वह उसके लिए क्षमाप्रार्थी हैं।