
हरिद्वार रोड पर मनसा देवी रेलवे फाटक के समीप मंगलवार देर रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार कार सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई, जिससे कार में सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
प्राथमिक जांच में सामने आया है कि अचानक सड़क पर आए एक जानवर को बचाने की कोशिश में चालक का वाहन से नियंत्रण बिगड़ गया, जिसके चलते यह हादसा हुआ। दुर्घटना रात करीब 10:30 बजे की बताई जा रही है।
घटना की सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। प्रभारी निरीक्षक कैलाश चंद्र भट्ट ने बताया कि महिंद्रा एसयूवी के ट्रक से टकराने की जानकारी मिली थी। पुलिस ने क्रेन की मदद से कार को काटकर ट्रक से अलग कराया।
कार के भीतर चार लोग फंसे हुए मिले, लेकिन तब तक सभी की मौत हो चुकी थी। वाहन के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर पुलिस ने कार मालिक की पहचान चंदेश्वर मार्ग, ऋषिकेश निवासी सोनू कुमार के रूप में की। पंजीकृत नंबर पर संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन फोन रिसीव नहीं हुआ।
इसके बाद पुलिस टीम को दिए गए पते पर भेजा गया, जहां से दो मृतकों की पहचान की जा सकी। मृतकों में 30 वर्षीय धीरज जायसवाल, निवासी चंदेश्वर नगर, दुर्गा मंदिर रोड, ऋषिकेश और 22 वर्षीय हरिओम, निवासी हनुमान मंदिर क्षेत्र, गुमानीवाला, ऋषिकेश शामिल हैं।
शेष दो मृतकों की शिनाख्त के प्रयास जारी हैं। पुलिस के अनुसार, दुर्घटनाग्रस्त कार हरिद्वार की ओर से ऋषिकेश आ रही थी।