
सेलाकुई थाना पुलिस ने मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए बिहार के एक युवक को भारी मात्रा में अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से कुल तीन किलो 291 ग्राम गांजा बरामद किया है।
पुलिस जांच में सामने आया है कि गिरफ्तार युवक तुला इंस्टीट्यूट में एग्रीकल्चर का छात्र है। पढ़ाई की आड़ में वह नशे के कारोबार में लिप्त था। आरोपी बिहार से गांजा खरीदकर देहरादून लाता था और सेलाकुई क्षेत्र के एक निजी हॉस्टल में रहकर आसपास के इलाकों में इसकी सप्लाई करता था।
पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपनी पहचान ललटू कुमार, निवासी ग्राम तराबे, थाना गम्हरिया, जिला मधेपुरा (बिहार) के रूप में बताई। पुलिस का कहना है कि आरोपी काफी समय से इस अवैध धंधे को अंजाम दे रहा था।
फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि वह गांजा किससे खरीदता था और किन-किन लोगों को इसकी सप्लाई करता था। साथ ही इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश भी तेज कर दी गई है।