आगरा: ईदगाह स्टेशन बनेगा ताजनगरी का तीसरा सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन

आगरा फोर्ट के बाद शहर में ईदगाह को तीसरे बड़े स्टेशन के रूप में विकसित किया जाएगा। आगरा फोर्ट से ईदगाह तक सिंगिल रेल लाइन है। अब ईदगाह से बांदीकुई के बीच डबल रेल लाइन के लिए बजट स्वीकृत हो चुका है। डबल रेल लाइन बनने के बाद ईदगाह रेलवे स्टेशन की उपयोगिता बढ़ जाएगी। स्टेशन का नाम बदलने पर भी विचार किया जा रहा है।

ईदगाह रेलवे स्टेशन पर अभी कुछ पैसेंजर ट्रेनों का ही ठहराव होता है। आगरा फोर्ट से होकर ईदगाह होकर जाने वाली सुपरफास्ट ट्रेनें भी यहां नहीं रुकती हैं। रेलवे स्टेशन पर अभी केवल एक फुटओवर ब्रिज, तीन प्लेटफार्म और दो निकास द्वार हैं। एक निकास द्वार पुलिस लाइन के नजदीक है, जिससे ज्यादातर यात्री आवागमन करते हैं, जबकि दूसरा निकास द्वार ईदगाह रेलवे कॉलोनी की ओर है। स्टेशन का सर्कुलेटिंग एरिया काफी बड़ा है। 

डबल लाइन के लिए बजट मिला 

आगरा मंडल की वाणिज्य प्रबंधक प्रशस्ति श्रीवास्तव का कहना है कि बांदीकुई तक डबल लाइन के प्रस्ताव को स्वीकृति मिलने के बाद बजट भी मिल गया है। यह कार्य होने से इस रूट पर रेल यातायात और सुगम हो जाएगा। आगरा फोर्ट स्टेशन घनी आबादी के बीच होने के कारण ईदगाह स्टेशन पर विस्तार की ज्यादा संभावनाएं हैं।मंडल रेल प्रबंधक आनंद स्वरूप ने भी पिछले दिनों स्टेशन का दौरा किया। उन्होंने यहां यात्री सुविधाओं को बढ़ावा देने की जरूरत बताई। वाणिज्य प्रबंधक का कहना है कि अगले दो से तीन साल में ईदगाह स्टेशन के विस्तार की योजना है। 

यह होंगी सुविधाएं

स्टेशन पर एस्केलेटर, लिफ्ट, एफओबी, पीआरएस काउंटरों में वृद्धि, जनरल टिकट विंडो में वृद्धि, वाटर एटीएम, एसी वेटिंग रूम, क्लॉक रूम और खानपान के स्टॉल आदि में बढ़ोतरी होगी। 

रनिंग रूम के विस्तार के लिए टेंडर किया जारी

रेलवे ने ईदगाह स्टेशन पर सुविधाएं बढ़ाने की दिशा में काम शुरू कर दिया गया है। अप्रैल में ईदगाह रनिंग रूम के विस्तार के लिए 55 लाख रुपये से अधिक के टेंडर निकाले गए हैं। ईदगाह रेलवे कॉलोनी में जल निकासी और जल प्रबंधन के लिए भी टेंडर जारी किए गए हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home1/theindi2/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464