कश्मीर :कुलगाम में दस घंटे चली मुठभेड़ में पाकिस्तानी हैदर समेत लश्कर के दो आतंकी ढेर

jk

दक्षिण कश्मीर के कुलगाम में रविवार को 10 घंटे तक चली मुठभेड़ में लश्कर-ए-ताइबा के पाकिस्तानी कमांडर हैदर समेत दो आतंकियों को सुरक्षा बलों ने मार गिराया। मारे गए दोनों आतंकी कई पुलिसकर्मियों की हत्या समेत कुलगाम में राजपूत परिवार के एक हिंदू की हत्या में शामिल थे। इनसे एके 56 राइफल व चार मैगजीन, मैगजीन समेत पिस्तौल तथा यूबीजीएल बरामद किए गए हैं। मुठभेड़ में एक जवान भी घायल हुआ है। उसे श्रीनगर के बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस ने बताया कि रविवार की सुबह देवसर इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना पर तलाशी अभियान चलाया गया। इस दौरान घेरा सख्त होता देख छिपे हुए आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी, साथ ही ग्रेनेड भी दागे। सुरक्षा बलों ने संयम बरतते हुए उन्हें समर्पण के लिए कहा, लेकिन वे नहीं माने। जवाबी कार्रवाई से हुई मुठभेड़ में एक-एक कर दो आतंकी मार गिराए गए।

आईजी कश्मीर विजय कुमार ने बताया कि मारे गए आतंकियों में एक पाकिस्तानी हैदर था। हैदर बांदीपोरा में हाल ही में हुई दो आतंकी घटनाओं में शामिल था। उसने साथियों के साथ 10 नवंबर 21 को गुलशन चौक बांदीपोरा पर हमला किया था, जिसमें मोहम्मद सुल्तान व फैयाज शहीद हो गए थे। 11 फरवरी 2022 को निशात बाग के पास नाके पर हमले में शामिल था, जिसमें एसपीओ जुबैर अहमद शहीद हो गए थे। इसके अलावा बीएसएफ के एक एएसआई व तीन पुलिसकर्मी हमले में जख्मी हो गए थे।आईजी ने बताया कि मारा गया दूसरा आतंकी कुलगाम का शाहबाज शाह था। वह कुलगाम के काकरान में 13 अप्रैल को राजपूत समुदाय के सतीश कुमार सिंह की हत्या में शामिल था। सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ शुरू होने से पहले वहां फंसे लोगों को निकालकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया।  

इस साल अब तक 67 आतंकी मारे गए

पुलिस के अनुसार, यह इस साल की 43वीं मुठभेड़ थी और सुरक्षाबल इस साल अब तक 17 पाकिस्तानी सहित 67 आतंकियों को मार गिराने में कामयाब रहे हैं। इनमें से 41 दहशतगर्द लश्कर, 15 जैश, 9 हिजबुल और दो अलबद्र के थे।  इसके अलावा 32 आतंकियों और उनके 173 मददगारों को भी गिरफ्तार किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home1/theindi2/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464