चार राज्यों की इंटेलिजेंस, स्पेशल सेल व एटीएस की टीमें रविवार को करनाल पहुंचीं और कई घंटों तक पकड़े गए आतंकियों से पूछताछ की। इनमें पंजाब, तेलंगाना की इंटेलिजेंस भी शामिल है। उन्होंने अलग-अलग समय में अलग-अलग आतंकियों से यह जानकारी जुटाई कि वह विस्फोटक सामग्री कहां-कहां रख चुके हैं और इन आतंकियों के उनके प्रदेश में किन-किन लोगों से तार जुड़े हैं।
इससे अलग महाराष्ट्र की एटीएस टीम भी करनाल पहुंची, क्योंकि ये आतंकी महाराष्ट्र के नांदेड़ में पहले ही विस्फोटक सामग्री सप्लाई कर चुके हैं। महाराष्ट्र पुलिस की चिंता बढ़ती जा रही है कि आखिर ये आतंकी उस विस्फोटक सामग्री को कहां लेकर गए थे, उससे महाराष्ट्र के किस क्षेत्र को दहलाने की तैयारी है।
इससे पहले शनिवार को भी पंजाब की एटीएस की टीम आतंकियों से पूछताछ कर चुकी है। दूसरी ओर मुख्य आतंकी गुरप्रीत को करनाल की सीआईए वन की टीम पंजाब के फिरोजपुर लेकर गई थी, जहां पुलिस ने निशानदेही कराई कि आतंकियों को ड्रोन के माध्यम से कहां पर असाइनमेंट मिलता था, वे उसे कहां छिपाकर रखते थे।
दिल्ली की स्पेशल सेल भी कर रही जांच
सूत्रों का कहना है कि इस मामले में पुलिस के साथ दिल्ली की स्पेशल सेल की टीम जांच में जुटी है। आतंकियों से पूछताछ के लिए रविवार को स्पेशल सेल की टीम भी करनाल पहुंची थी। उन्होंने आतंकियों से पूछताछ की। बताया जा रहा है कि आतंकी विस्फोटक सामग्री सप्लाई करने के दौरान दिल्ली में रुकते थे। इस कारण दिल्ली पुलिस यह जानकारी जुटा रही है कि दिल्ली में इन आतंकियों से कौन-कौन जुड़ा है।