
अति सुरक्षित कहे जाने वाले चाणक्यपुरी इलाके में सुबह की सैर पर निकली आईएएस अफसर की पत्नी मोटरसाइकिल सवार बदमाशों से भिड़ गई। बदमाशों ने उनकी चेन व मोबाइल छीनने की कोशिश की। आईएएस की पत्नी ने शोर मचाकर आसपास के लोगों को एकत्रित कर लिया। आईएएस की पत्नी की बहादुरी को देखकर बदमाश मौके से फरार हो गए। चाणक्यपुरी थाना पुलिस ने मामला दर्जकर बदमाशों की तलाश तेज कर दी है।
नई दिल्ली जिला पुलिस अधिकारियों के अनुसार, आईएएस अरुण कुमार पत्नी शिल्पा नागराजू के साथ विनय मार्ग पर सरकारी आवास में रहते हैं। उनकी पत्नी शिल्पा नागराजू हर रोज की तरह शुक्रवार सुबह 6.30 बजे सुबह की सैर पर निकली थीं। वह घर से कुछ दूर ही चली थीं कि मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने उनके गले की चेन व मोबाइल छीनने लगे। वह बिना देरी किए बदमाशों से भिड़ गईं और एक बदमाश का हाथ पकड़ लिया। इतने में वहां लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई। लोगों को देखकर बदमाश हाथ छुड़ाकर मौके से भाग निकले।
इस वारदात से चाणक्यपुरी इलाके में कई घंटे तक हड़कंप मचा रहा। शिल्पा नागराजू ने चाणक्यपुरी थाने में जो एफआईआर दर्ज कराई है उसमें पुलिस से इलाके में सुरक्षा बढ़ाने को कहा है। ऐसे में पुलिस की सुरक्षा पर सवाल खड़े होते हैं कि बदमाश वीआईपी इलाके में वारदात करने पहुंच गए। चाणक्यपुरी थाना पुलिस अधिकारियों का कहना है कि घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालकर बदमाशों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।