कोरोना अपडेट :थम नहीं रही कोरोना की रफ्तार, महाराष्‍ट्र में 1,357 और केरल में 1,544 नए केस, दिल्‍ली में भी बढ़ रहे मामले

महाराष्‍ट्र में कोरोना की रफ्तार थम नहीं रही है। समाचार एजेंसी पीटीआइ की रिपोर्ट के मुताबिक महाराष्‍ट्र में शनिवार को कोरोना के 1,357 नए मामले सामने आए जबकि एक व्‍यक्ति की संक्रमण से मौत हो गई। तमिलनाडु, केरल और राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली में भी कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि देश में दर्ज किए गए नए मामलों का 3.13 प्रतिशत हिस्सा तमिलनाडु में पाए जा रहे हैं। केंद्र ने तमिलनाडु सरकार से सतर्कता बरतने के निर्देश दिए।

दिल्‍ली में 405 नए मामले

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शनिवार को कोरोना के 405 नए मामले सामने आए। एक दिन पहले यानी शुक्रवार को दिल्‍ली में कोरोना के 345 मामले दर्ज किए गए थे। इसके साथ ही दिल्‍ली में संक्रमण दर बढ़कर 2.07 फीसद हो गई है। दिल्ली में कोविड-19 के 1467 एक्टिव केस हैं। दिल्‍ली में संक्रमितों का आंकड़ा 19,08,387 हो गया है जबकि महामारी से मरने वालों की संख्या 26,212 है।

महाराष्ट्र में 1,357 और मुंबई में 889 नए मामले

वहीं महाराष्ट्र में शनिवार को कोरोना के 1,357 नए मामले सामने आए जबकि महामारी से एक व्यक्ति की मौत हो गई। एक दिन पहले राज्य में संक्रमण के 1,134 मामले सामने आए थे जबकि तीन मरीजों की मौत हो गई थी। अकेले मुंबई में 889 मामले सामने आए। महाराष्ट्र में लगातार तीसरे दिन कोविड-19 के एक हजार से अधिक मामले सामने आए हैं। मौजूदा वक्‍त में कोविड-19 के 5,888 एक्टिव केस हैं। राज्‍य में अब तक संक्रमण के 78,91,703 मामले आए हैं जबकि 1,47,865 मरीजों की मौत हो चुकी है।

महाराष्‍ट्र में भी मास्‍क पहनने की अपील

हालांकि महाराष्‍ट्र में मास्क का इस्‍तेमाल अनिवार्य नहीं किया गया है। सूबे के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने शनिवार को कहा कि यह सिर्फ एक अपील है। हालांकि स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिला एवं नगर निकाय अधिकारियों को एक पत्र लिखकर कोविड-19 की जांच बढ़ाने के अलावा लोगों को ट्रेनों, बसों, कार्यालयों, अस्पतालों, सिनेमाघरों, सभागारों, स्‍कूल कालेजों में मास्क पहनने की सलाह देने को कहा है। बीते दिनों मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने भी हिदायत दी थी कि यदि लोग पाबंदियां नहीं चाहते हैं तो कोविड-19 से बचाव के नियमों का पालन करें।

केरल में 1,544 नए केस

केरल में शनिवार को कोरोना के 1,544 नए मामले सामने आए जबकि संक्रमण से 48 और मरीजों की मौत हो गई। इसके साथ ही राज्‍य में संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 65,63,910 हो गया है जबकि अब तक कुल 69,790 लोगों की इस महामारी से मौत हो चुकी है। केरल में पिछले कुछ दिनों से हर रोज कोरोना के मामलों की संख्या एक हजार से अधिक दर्ज की जा रही है। मौजूदा वक्‍त में राज्य में एक्टिव केस बढ़कर 7,972 हो गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *