पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या को लेकर दुष्प्रचार में जुटा पाकिस्तान

पाकिस्तान अपने भारत विरोधी दुष्प्रचार से बाज नहीं आ रहा है। वह अक्सर ही भारत के खिलाफ इस तरह की हरकत करता रहता है। उसने अब पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या को लेकर भारत की छवि खराब करने के लिए इंटरनेट मीडिया पर दुष्प्रचार अभियान चलाया। इस हत्याकांड को लेकर निराधार दावे किए गए। इस अभियान में कुल 26 ट्विटर अकाउंट सक्रिय रहे और वे सभी पाकिस्तानी बताए गए हैं। इसमें से ज्यादातर का संबंध पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ से पाया गया है।

बता दें कि मूसेवाला की गत 29 मई को पंजाब के मानसा में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मूसेवाला की हत्या की खबर 29 मई को शाम करीब सवा छह बजे आई थी। इस घटना को लेकर ट्विटर पर जो पहला ट्वीट किया गया था, वह एक पाकिस्तानी अकाउंट से किया गया था। इसके बाद कई फर्जी पाकिस्तानी अकाउंट  #RawKilledMoosewala जैसे हैशटैग चलाने लगे।

इस तरह के हैशटैग के जरिये भारत की खुफिया एजेंसी रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (रा) की छवि धूमिल करने की कोशिश की गइ है । इन हैशटैग पर रा (RAW) को हत्या के लिए जिम्मेदार ठहराने के लिए झूठी और गलत सूचनाएं फैलाइ गइ।

इस करतूत में लिप्त ज्यादातर अकाउंट केवल भारत को बदनाम करने के इरादे से बनाए गए। अपने एजेंडे को बढ़ावा देने के बाद उन्होंने अपने यूजरनेम बदल दिए। इंटरनेट मीडिया में जो लोग पर्दे के पीछे से अभियान चला रहे थे, उनमें से हर किसी ने हत्याकांड के बारे में मनगढ़ंत बातें फैलाने के लिए एक-दूसरे की सामग्री कापी की थी।@masheengunmulla ने सबसे अधिक बार ट्वीट किया है और उसके बाद @haiderzarrar1 जिनका अकाउंट अब मौजूद नहीं है। @awaisikram788 और @truthse68829926 ने भी इसी विषय पर ट्वीट किया था

पाकिस्तानी ट्विटर खाते फैला रहे है भारत में तनाव

कुछ खाते विशेष रूप से इसी उद्देश्य के लिए सामने आए और एजेंडा को आगे बढ़ाने के बाद उन्होंने अपना उपयोगकर्ता नाम बदल दिया। पाकिस्तान की जानी-मानी हस्तियों द्वारा एजेंडा उठाए जाने के तुरंत बाद, कुछ सिख संगठनों ने मोर्चा खोल दिया। उन्होंने 1984 और मूसेवाला की हत्या के बीच समानताएं दिखाने का भी प्रयास किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home1/theindi2/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471