कोरोना :टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा कोरोना पॉजिटिव हुए,BCCI ने बताया वो आइसोलेशन में है

देश में कोरोना के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। इसी बीच टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा कोरोना संक्रमित हो गए हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने एक बयान जारी कर इसकी पुष्टि की है। बयान में कहा गया कि शनिवार को रोहित शर्मा का रैपिड एंटीजन टेस्ट करवाया गया था। वह इस समय टीम होटल में आइसोलेशन में है और बीसीसीआई की मेडिकल टीम की देखरेख में है।

एक्टिव केस कम नहीं हो रहे
अगर देश में कोरोना के मामलों की बात करें तो बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के 11,578 नए केस मिले, जबकि 25 मरीजों की मौत हो गई। इन नए मामलों के साथ ही देश में कोरोना के एक्टिव बढ़कर 91 हजार 061 हो गए हैं। इससे एक दिन पहले देश में 15,940 नए मामले सामने आए और 20 मरीजों की मौत हुई। वहीं देश में कोरोना पॉजिटिविटी रेट 4.39 % दर्ज किया गया। गुरुवार को 17,336 नए केस मिले थे और 13 लोगों की मौत हुई थी।

केरल में पॉजिटिविटी रेट 17% के पार
राज्यों में कोरोना की स्थिति पर नजर डालें तो केरल में हालात बिगड़ते जा रहे हैं। बीते 24 घंटे में यहां कोरोना के 4,098 नए मामले सामने आए और 10 मरीजों की मौत हो गई। केरल में कोरोना पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 17.39% हो गया है। महाराष्ट्र में बीते दिन 1,728 नए केस मिले और 4 मरीजों की मौत हुई। वहीं राजधानी दिल्ली में 666 और यूपी में 579 नए मरीज मिले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *