
श्रीलंका में महीनों से जारी आर्थिक संकट काफी गहरा गया है। इस बीच महंगाई से परेशान प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति भवन को घेर लिया। प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे के निजी घर में आग लगा दी। राजपक्षे प्रेसिडेंट हाउस छोड़कर भाग गए। वे कहां हैं, इसकी जानकारी किसी के पास नहीं हैं। वे 13 जुलाई को अपना इस्तीफा देंगे।
राष्ट्रपति भवन पर जनता के कब्जे के बाद दबाव बढ़ा तो प्रधानमंत्री विक्रमसिंघे ने पद से इस्तीफा दे दिया। प्रदर्शनकारी राष्ट्रपति भवन के हॉल में, कमरों में यहां तक कि स्विमिंग पूल में उतर गए। वहां की जिम में कसरत करते नजर आए। इसके अलावा प्रधानमंत्री आवास में भी उन्हें ताश खेलते हुए देखा गया।