कोरोना :देशभर में 16,107 नए केस मिले, पिछले दिन के मुकाबले करीब 3 गुना मौतें बढ़ीं; WHO ने कहा- महामारी अभी खत्म नहीं हुई

Covid Que

देश में एक दिन की कमी के बाद फिर से कोरोना के नए मामलों और मौतों में बढ़ोतरी देखी गई है। मंगलवार को 16,107 नए केस दर्ज किए गए हैं। पिछले दिन की तुलना में 5,392 केस अधिक मिले हैं। कोरोना से मरने वालों की संख्या 24 घंटों में 17 से बढ़कर 45 हो गई है।

देश में इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 130,589 हो गई है। सोमवार को इसका आंकड़ा 1,30,456 था। ठीक होने वालों की संख्या 15,070 दर्ज की गई है।

पश्चिम बंगाल में मिले सबसे ज्यादा केस
देशभर में सबसे ज्यादा मामले पश्चिम बंगाल में आए हैं। पिछले 24 घंटे में यहां 2,659 केस दर्ज किए गए हैं। कोरोना से यहां 5 लोगों की जान गई है। राज्य में एक्टिव केस 25,880 हैं। ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 983 है और पॉजिटिविटी रेट 18.46% दर्ज किया गया, यानी 100 में से 18 मरीज संक्रमित मिल रहे हैं। सोमवार को पश्चिम बंगाल में 1915 मामले सामने आए थे और 3 लोगों की मौत हुई थी।

केरल में सबसे ज्यादा मौतें
देश में सबसे ज्यादा मौतें केरल में हुई हैं। पिछले 24 घंटे में 17 संक्रमितों ने अपनी जान गंवा दी। राज्य में 2,211 मरीज पॉजिटिव पाए गए। वहीं 3,154 लोग कोरोना से रिकवर हुए। मंगवलार को पॉजिटिविटी रेट 15.69% दर्ज किया गया है।

सोमवार को यहां 2,532 नए केस मिले थे। कोरोना की शुरुआती दौर से लेकर अब तक केरल में 66.77 लोग संक्रमित हो चुके हैं, वहीं 65 लाख से ज्यादा मरीज ठीक हुए। राज्य में अब तक 70 हजार से ज्यादा मरीजों की मौत हो चुकी है। मौजूदा स्थिति में यहां 24,811 मरीजों का इलाज चल रहा है।

महाराष्ट्र में नहीं थम रहा कोरोना
पश्चिम बंगाल के बाद सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र से आए हैं। पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र में कोरोना के 2,435 केस आए और 13 लोगों की मौत हुई है। सोमवार के मुकाबले मंगलवार को नए केस में 105 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई है। राज्य में सोमवार 1,189 नए मामले दर्ज किए गए थे। एक दिन पहले एक्टिव मरीजों की संख्या 18 हजार के आस-पास थी, जो अब घटकर 17.56 हो गई है। पॉजिटिविटी रेट 4.96% से बढ़कर 6.95% हो गया है।

WHO ने कहा- महामारी अभी खत्म नहीं हुई
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के चीफ टेड्रोस अधनोम घेब्रेयसस ने चेतावनी देते हुए कहा है कि कोविड-19 महामारी अभी खत्म नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि दुनियाभर में कोरोना के लगातार नए मामले सामने आ रहे हैं। इससे साफ दिखाई दे रहा है कि वायरस खुलेआम दौड़ रहा है। टेड्रोस ने आगे कहा कि कोरोना के नए वैरिएंट के आने की संभावना अब भी बनी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home1/theindi2/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464