
आज से संसद का मानसून सत्र शुरू हो रहा है, जो कि 12 अगस्त तक चलेगा। इस सत्र में संसद की 18 बैठकें होंगी। विपक्ष सरकार को महंगाई, अग्निपथ, ईडी-सीबीआई के दुरुपयोग के मुद्दे पर घेरने का प्रयास करेगा।
सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक में इन मुद्दों पर चर्चा कराने की मांग करके विपक्ष ने इसके संकेत दिए हैं। इस सत्र में ही राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति का चयन भी होना है।
विपक्ष के पास 4 बड़े मुद्दे
- अग्निपथ योजना
 - बेरोजगारी
 - महंगाई
 - जांच एजेंसियों के कथित दुरुपयोग
 
पेश हो सकते हैं 32 बिल
इस सत्र में सरकार की ओर से 32 बिल पेश किए जा सकते हैं। इनमें से 24 नए हैं। 35 लंबित हैं। आठ बिल फिर से विचार के लिए पेश किए जाने हैं। 14 बिल तैयार हैं। चार बिल ऐसे हैं, जो विचार के लिए स्टैंडिंग कमेटी के पास भेजे गए थे। उनकी रिपोर्ट भी आ चुकी है। इन बिलों में मेंटिनेंस एंड वेल्फेयर ऑफ पैरेंट्स एंड सीनियर सिटीजंस बिल भी शामिल हैं।
सर्वदलीय बैठक में 36 पार्टियों ने लिया हिस्सा
संसद भवन परिसर में रविवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक में 36 पार्टियों ने हिस्सा लिया। ज्यादातर विपक्षी दलों ने अग्निपथ योजना पर चर्चा की मांग की।
कांग्रेस ने अग्निपथ, महंगाई, ईडी-सीबीआई के दुरुपयोग, बढ़ती बेरोजगारी, कश्मीरी पंडित, हेट स्पीच, चीनी घुसपैठ, देश के संघीय ढांचे पर हमले सहित 13 मुद्दों पर चर्चा की मांग की। विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि विपक्ष पूरी तरह से सहयोग देने को तैयार है, लेकिन संसद में हमारे मुद्दों पर पर भी चर्चा होनी चाहिए।