
वजीरगंज इलाके में शनिवार देर रात गड्ढे की वजह से ई-रिक्शा अनियंत्रित होकर पलट गया। इस दौरान ई-रिक्शा में बैठी सवारियों में 2 साल का मासूम व उसके पिता घायल हो गए। सूचना पर पहुंची वजीरगंज पुलिस ने घायलों को बलरामपुर अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने मासूम को ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। इलाज के दौरान मासूम ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मामले की जांच की जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार, वजीरगंज की हैदर मिर्जा रोड से होकर सवारियों से भरा ई-रिक्शा गुजर रहा था। इस दौरान सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढे होने के कारण ई-रिक्शा अनियंत्रित होकर पलट गया। ई-रिक्शा पर बैठे वजीरगंज हुसैनी अपार्टमेंट में रहने वाले रियाज अपनी पत्नी और 2 साल के बेटे अब्दुल अहमद के साथ फैजुल्लागंज से वापस अपने घर आ रहे थे। तभी उनके घर पहुंचने से पहले ई-रिक्शा गड्ढे में आने के कारण पलट गया। हादसे में रियाज व उनका 2 साल का मासूम गंभीर रूप से घायल हो गया।
सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने घायलों को आनन-फानन में बलरामपुर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां मासूम की स्थिति गंभीर होने के कारण ट्रामा सेंटर रिफर कर दिया गया। देर रात इलाज के दौरान 2 वर्षीय अब्दुल की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।