
मेरठ में शनिवार देर शाम पिटबुल ने एक युवक सालिम (19) पर हमला कर घायल कर दिया। पिटबुल ने युवक का जबड़ा पकड़ लिया। पड़ोसियों ने सालिम पर हमला होता देख शोर मचाया।
स्थानीय लोगों ने घायल युवक को पास के अस्पताल में भर्ती करवाया है। जहां डॉक्टरों की टीम घायल युवक का इलाज कर रही है।
वहीं, पिटबुल के मालिक चितरंजन का कहना है कि सालिम अक्सर उनके डॉग को छेड़ता है। उसकी पूंछ पर पैर रख देता है। आज भी सालिम ने डॉग को छेड़ा। इसके बाद गुस्साए पिटबुल ने हमला कर दिया।