
प्रयागराज के मांडा थाना सीमा में आने वाले कोटहा गांव के पास अनियंत्रित कार की टक्कर से दो मासूम भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई। पिता ने रविवार देर रात इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। महिला और दुधमुंहे बच्चे की गंभीर हालत को देखते हुए एसआरएन अस्पताल में रेफर कर दिया गया है। इनकी स्थिति में अभी सुधार नहीं हुआ है।
बाइक पर सवार थे एक ही परिवार के पांच लोग
मांडा खास के रहने वाले पप्पू सोनकर पत्नी प्रियंका उर्फ पिंकी सोनकर और अपने तीन बच्चों के साथ बाइक से मांडा की तरफ जा रहे थे। मेजा रोड पर सामने से आ रही तेज रफ्तार अनियंत्रित कार ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।
हादसे में बाइक पर बैठी 10 साल की खुशी और पांच साल के प्रियांश की मौके पर ही मौत हो गई। पप्पू सोनकर ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। पिंकी और दुधमुंही बच्ची प्रियंका की गंभीर हालत को देखते हुए एसआरएन अस्पताल में भर्ती किया गया है, जहां इनकी हालत नाजुक बनी है।
कार सवार फरार, पुलिस कर रही तलाश
दुर्घटना होते ही कार पर सवार तीन लोग मौके से फरार हो गए। पुलिस ने कार के नंबर के आधार पर कार मालिक की तलाश शुरू कर दी है। थाना प्रभारी मेजा धीरेंद्र सिंह ने बताया कि जल्द ही कार सवार को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।