
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Former Prime Minister of Pakistan Imran Khan) के एक करीबी, शाहबाज गिल, जिन्हें देशद्रोह के एक मामले में गिरफ्तार किया गया था, को मेडिकल बोर्ड द्वारा ‘फिट’ माने जाने के बाद इस्लामाबाद की अदालत में पेश किया गया।
जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के नेता शाहबाज गिल शुक्रवार तड़के पाकिस्तान इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (PIMS) से इस्लामाबाद जिला और सत्र अदालत पहुंचे।
जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पुलिस ने गिल को व्हीलचेयर पर कोर्ट तक पहुंचाया और उम्मीद की जा रही है कि वह उनकी रिमांड बढ़ाने का अनुरोध करेगी।
सुनवाई की अध्यक्षता ड्यूटी जज न्यायिक मजिस्ट्रेट राजा फारुख अली खान करेंगे, जो अदालत पहुंच चुके हैं।
सूत्रों ने बताया कि PIMS अस्पताल के डॉक्टरों ने गुरुवार देर रात गिल की मेडिकल रिपोर्ट जारी की। मेडिकल बोर्ड ने कोरोना वायरस टेस्ट समेत दस अलग-अलग टेस्ट करने के बाद रिपोर्ट जारी की। रिपोर्ट के मुताबिक, उनके सभी टेस्ट क्लियर हैं।
इसके अलावा, छह अलग-अलग एक्स-रे भी किए गए। रिपोर्ट में कहा गया है कि PTI नेता का स्वास्थ्य अच्छा है और उनके शरीर पर चोट के कोई निशान नहीं पाए गए।
“राज्य विरोधी प्रचार” करने के लिए निजी टेलीविजन प्रसारक ARY न्यूज पर पाकिस्तान सरकार की कार्रवाई के बीच, नेटवर्क के संस्थापक और CEO सलमान इकबाल के साथ इसके दो समाचार एंकरों पर भी देशद्रोह के आरोप लगाए गए हैं।
चैनल ने कहा कि आउटलेट के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अम्माद यूसुफ को बुधवार तड़के कराची से गिरफ्तार किया गया है।
इमरान खान की पार्टी ने आरोप लगाया है कि गिल को पहले पुलिस हिरासत में प्रताड़ित किया गया और अब उनकी जान को लगातार खतरा बना हुआ है।