
उत्तर प्रदेश के दोनों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक एक साथ अयोध्या पहुंचे। राम कथा पार्क पर दोनों डिप्टी सीएम का भाजपा कार्यकताओं ने स्वागत किया । केशव मौर्य ने श्रीरामजन्मभूमि परिसर में राम लाल का दर्शन पूजन किया। इसके बाद हनुमान गढ़ी पहुंचे, जहां हनुमान लला के दरबार में माथा टेका। वहीं ब्रजेश पाठक अंबेडकरनगर के लिए रवाना हो गए। वहां से वो बस्ती जाएंगे।
डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने सीएचसी पूरा बाजार का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा, जो मूलभूत सुविधाओं की जरुरत किसी CHC में होती है, वो यहां दिख रही है। भविष्य में केवल पूरा बाजार ही नहीं यूपी के सभी 75 जिलों में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं मिलेगी।
डिप्टी सीएम राम नगरी में करेंगी रात्रि प्रवास
केशव मौर्या दोपहर 1.40 मिनट पर सर्किट हाउस पहुंचेंगे। यहां वो 2.10 पर जनप्रतिनिधियों और संगठन के पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। इसके बाद प्रशासनिक अधिकारियों के साथ भी बैठक करेंगे। इस दौरान राम नगरी में चल रहे विकास कार्यों को लेकर भी अधिकारियों से रिपोर्ट मांगेंगे। सर्किट हाउस में रात्रि प्रवास करेंगे ।
राम मंदिर निर्माण समिति की दो दिवसीय बैठक
अयोध्या में मंदिर निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेंद्र मिश्र के नेतृत्व में रामजन्मभूमि परिसर में बैठक चल रही है। चेयरमैन ने भवन निर्माण समिति की बैठक के पहले ट्रस्ट के पदाधिकारियों के साथ निर्माण का स्थलीय निरीक्षण किया। दिसंबर 2023 तक मंदिर के भूतल निर्माण पूरा करने का लक्ष्य है। मंदिर निर्माण के लिए पत्थरों की आपूर्ति को बढ़ाने के साथ यात्री सुविधा केंद्र बनाने का कार्य जल्द होगा शुरू।