
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मुल्लांपुर के मेडिसिटी में दौरे से पहले सुरक्षा अलर्ट ने सुरक्षा एजेंसियों की नींद उड़ा दी है। आयोजन स्थल को जाने वाली सड़क पर सुरक्षा के सख्त इंतजाम हैं। आयोजन स्थल से आधा किलोमीटर पहले ही आवाजाही बंद कर दी गई है।
मुल्लांपुर और आसपास के सभी इलाकों में सर्च अभियान चलाया जा रहा है। संदिग्ध स्थानों पर स्नाइपर कमांडों तैनात हैं। जानकारी के मुताबिक 24 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मेडिसिटी में कैंसर अस्पताल का उद्घाटन करने आ रहे हैं। इससे पहले सुरक्षा एजेंसियों ने पंजाब में आतंकी हमले का अलर्ट जारी किया है।
इसके बाद पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा को और भी ज्यादा सख्त कर दिया गया है। पूरा न्यू चंडीगढ़ इलाका छावनी में तब्दील हो गया है। चारों तरफ पुलिस के जवान लगा दिए गए हैं। कार्यक्रम स्थल को दो तरफ से रास्ता लगता है। दोनों तरफ से बैरिकेडिंग करके आधा किलोमीटर पहले ही रास्ता बंद कर दिया गया है।
एक रास्ता सीधा रैली स्थल की तरफ जाता है। उसको आम पब्लिक के लिए खोला जाएगा। इलाके के कई धार्मिक स्थलों पर भी पुलिस की ओर से नजर रखी जा रही है। कई जगह पर सादी वर्दी में पुलिसकर्मी तैनात कर दिए गए हैं। मौके पर प्रशासन के कई आला अधिकारी तैयारियों का जायजा ले रहे हैं।
10 फुट ऊंचा तैयार किया मंच
प्रधानमंत्री की रैली को लेकर हेलीपैड से लेकर मंच बनाने की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। प्रधानमंत्री की जनसभा के लिए 40 फुट लंबा, 20 फुट चौड़ा और 10 फुट ऊंचा मंच तैयार किया जा रहा है। इसके सामने 5000 कुर्सियां लगाकर लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है। वही रैली स्थल के सामने ही प्रधानमंत्री के लिए हेलीपैड तैयार किया जा रहा है।