
मौसम विभाग के मुताबिक आज शुक्रवार को देहरादून और नैनीताल में कहीं-कहीं तीव्र बौछार पड़ सकती हैं। वहीं देहरादून में गुरुवार देर को कई इलाकों में बारिश हुई। शुक्रवार को भी देहरादून में मौसम खराब बना हुआ है। बारिश की प्रबल संभावना जताई जा रही है।
बदरीनाथ हाईवे पागल नाला में बंद
वहीं मसूरी में मूसलाधार बारिश हुई है। चमोली में बारिश मुसीबत का सबब साबित हो रही है। यहां बदरीनाथ हाईवे पागल नाला में बंद हैं। यहां रात भर बारिश हुई जो शुक्रवार सुबह थम गई।
जोशीमठ चमोली के बीच पागलनाला में पानी के साथ मलबा आने से हाईवे बाधित हुआ है। मलबे में एक कार भी फंस गई। हाईवे बाधित होने के चलते दोनों ओर वाहनों लंबी कतार लगी है। यहां सैकड़ों यात्री फंसे हुए हैं।
मौसम विभाग के अनुसार, मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, शुक्रवार को प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में आसमान साफ रहने से लेकर आंशिक रूप से बादल छाये रह सकते हैं। शुक्रवार को भी देहरादून और नैनीताल में कहीं-कहीं तीव्र बौछार पड़ सकती हैं। जबकि, कहीं-कहीं आकाशीय बिजली चमकने की आशंका हैं।
ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे पर भारी वाहनों का संचालन बंद
ऋषिकेश-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर नरेंद्रनगर बाईपास के पास सड़क धंसने से हाईवे खोखला हो रहा है, जिससे आवागमन जोखिम भरा बना है। सुरक्षा को देखते हुए हाईवे पर भारी वाहनों का संचालन बंद कर दिया गया है। यहां से गुजरने वाले भारी वाहनों के लिए वैकल्पिक मार्गों की व्यवस्था की गई है।
भारी वाहनों के लिए ऋषिकेश से देवप्रयाग, हिंडोलाखाल से टिपरी कोटी होते हुए चंबा जाने की वैकल्पिक व्यवस्था की गई है, जबकि चंबा से ऋषिकेश जाने वाले भारी वाहन वाया धनोल्टी, मसूरी बाईपास, देहरादून होते हुए जा सकेंगे। भारी वाहनों को लंबा सफर तय करना पड़ रहा है।