
देहरादून की टैरो कार्ड रीडर तारा जो अपनी रीडिंग से कर रही है लोगो का भला और बता रही है उनकी समस्याओ का निवारण तारा से लोग केवल उत्तराखंड से नहीं बल्कि विदेश से भी लोग जुड़ कर अपनी समस्या का निवारण और आने वाले भविष्ये के बारे में जान रहे है इस से लोगो का काफी भला भी होरहा है

ज्योतिषशास्त्र को मानने वाले लोग भूत, वर्तमान और भविष्य को लेकर उठी जिज्ञासा को शांत करने के लिए ज्योतिषीय भविष्यफल या भविष्यवाणी को काफी महत्व देते हैं। ऐसे लोग टैरो कार्ड में भी काफी विश्वास रखते हैं। टैरो कार्ड विधा को मुख्य रुप से प्रश्न शास्त्र की तरह प्रयोग किया जाता है। इसमें पूछे गए प्रश्न के अनुसार उत्तर देने के लिए तीन कार्ड निकाले जाते हैं और फिर कार्ड्स पर अंकित चित्रों में छुपे संकेतों से उत्तर दिया जाता है। टैरो कार्ड लगभग 2 हजार साल पुरानी एक अद्भुत और प्राचीन विधा है। सबसे पहले सेल्टिक नामक एक देश के कुछ लोगों ने सबसे पहले इस विधा के जरिए भविष्य के गर्भ में छिपे रहस्यों को जानने का प्रयास किया था। इस विधा के माध्यम से भविष्य में होने वाली घटनाओं को देखने, उनका आंकलन करने और उनसे जुड़ी समस्याओं का समाधान करने का प्रयास किया जाता है।
