
साइबर ठग ने नगर के एक व्यवसायी से बैग खरीदने के नाम पर 59500 हजार रुपये ठग लिए। ठगी का अहसास होने पर पीड़ित व्यवसायी ने कोतवाली में तहरीर दी है।
बाड़ीबगीचा निवासी हरनीत सिंह ने बताया कि एक अज्ञात व्यक्ति ने उन्हें अलग-अलग नंबरों से फोन कर बैग खरीदने की इच्छा जताई। व्यक्ति ने कहा कि वह एक स्कूल में शिक्षक है। उसे विद्यार्थियों के लिए बैग चाहिए। उसने हरनीत से बैग लेकर आर्मी गेट के पास पहुंचने को कहा। साथ ही यह भी कहा सामान के पैसे मौके पर ही नकद देगा।
हरनीत बैग लेकर आर्मी गेट के पास पहुंचा तो ठग ने उससे उसका खाता संख्या लिया। उसमें एक रुपये डाला। इस दौरान उसके खाते से करीब एक बार में 9500 रुपये, उसके बाद करीब 50 हजार कुल 59500 रुपये उड़ा लिए। पीड़ित ने बताया कि खुद को शिक्षक बता रहे ठग ने अपना नाम कमल साहू बता रहा था। इधर, पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर दी है। कोतवाल ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।