
राजधानी में मौसम साफ होने की वजह से लगातार तेज धूप का दौर जारी है। इस कड़ी में शनिवार का दिन भी गर्मी से भरा रहा। घरों से बाहर निकले लोग चिलचिलाती धूप से परेशान रहे। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि अगले 24 घंटे में भी तेज धूप का दौर जारी रहेगा। हालांकि, चार अक्तूबर से मौसम के करवट लेने की संभावना है।
मौसम विभाग के मुताबिक, दिनभर तेज धूप निकलने की वजह से अधिकतम तापमान सामान्य के बराबर 34.7 व न्यूनतम तापमान सामान्य से एक अधिक 23.7 डिग्री सेल्सियस रहा। हवा में नमी का स्तर 50 से 95 फीसदी रहा। विभाग का पूर्वानुमान है कि अगले 24 घंटे में भी मौसम साफ होने की वजह से तेज धूप निकलेगी व अधिकतम तापमान 35 व न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। इसके अगले दिन भी तेज धूप का दौर जारी रहेगा।
मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि बंगाल की खाड़ी में निम्न दाब का क्षेत्र बनने की वजह से दिल्ली-एनसीआर में एक बार फिर बारिश का संयोग बन रहा है, ऐसे में लगातार दो से तीन दिनों तक बारिश की संभावना बनी हुई है।