
किस्तों में मिल रहे ‘सरकारी सम्मान’ से इस बार 25 हजार किसान वंचित रह गए। सरकार की हिदायत और प्रशासन के प्रयासों के बावजूद ये किसान ई-केवाइसी न करा सके। यही कारण रहा कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ इन्हें नहीं मिला। सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने नई दिल्ली में आयोजित सम्मेलन में 12वीं किस्त जारी की थी। इसमें जनपद के किसान भी शामिल हुए। अलीगढ़ के 3.73 लाख किसानों को दो-दो हजार रुपये मिलने थे पर, 25 हजार किसानों के खातों में ये रकम नहीं पहुंची। 3.48 लाख किसान ही योजना का लाभ ले सके। योजना से वंचित रहे किसानों को ई-केवाइसी कराने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
फर्जीवाड़ा रोकने को बदलाव
केंद्र सरकार ने पिछले साल पीएम किसान सम्मान निधि योजना में फर्जीवाड़ा रोकने के लिए नियमों में कुछ बदलाव किए थे। लाभार्थियों के लिए ई-केवाइसी कराना अनिवार्य कर दिया गया। स्पष्ट निर्देश थे कि ई-केवाइसी के बिना किसान आगामी किस्त से वंचित रह जाएंगे। कृषि विभाग की टीमों ने गांव-गांव जाकर किसानों को जागरूक भी किया। तब भी 25 हजार किसान ई-केवाइसी न करा सके।