
नानकसागर जलाशय के बाऊली साहिब के पास तैर रहा एक किसान डूब गया। पुलिस ने गोताखोरों की सहायता से किसान की तलाश की लेकिन उसका पता नहीं चला। अंधेरा होने के चलते तलाशी अभियान बंद कर दिया गया। मंगलवार सुबह गोताखोरों ने जलाशय में डूबे अधेड़ का शव बरामद कर लिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए खटीमा भेज दिया।
सोमवार शाम ग्राम किशनपुर निवासी किसान कृपाल सिंह राना (48) पुत्र नारायण सिंह नानकसागर जलाशय के बाऊली साहिब के पास तैर रहे थे। तैरते समय अचानक वह पानी में डूब गए। बाऊली साहिब के आसपास के लोगों ने घटना से पुलिस को अवगत कराया। एसआई दीवान सिंह बिष्ट पुलिसकर्मियों व जल पुलिस के गोताखोरों के साथ मौके पर पहुंच गए। पानी में डूबे किसान के परिजन भी घटनास्थल पहुंच गए।
गोताखोरों ने ग्रामीणों की मदद से पानी में डूबे किसान की तलाश की लेकिन अंधेरा होने से पता नहीं चल सका। मंगलवार सुबह फिर किसान की तलाश शुरू की गई। पूर्व विधायक प्रेम सिंह राणा ने भी मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। काफी देर बाद जल पुलिस के जवानों ने किसान का शव जलाशय से बरामद कर लिया। एसआई दीवान सिंह बिष्ट ने शव को पोस्टमार्टम के लिए खटीमा भेज दिया। किसान की मौत से पत्नी नरेश देवी, पुत्र शिव कुमार राना, सुनील राना, दलीप राना और प्रदीप राना का रो-रोकर बुरा हाल है।