Arunachal Pradesh: सेना का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, रेस्क्यू ऑपरेशन में लगे 3 चॉपर

अरुणाचल प्रदेश में शुक्रवार सुबह एक बड़ा हादसा हुआ है। तूतिंग मुख्यालय (Tuting headquarters) के पास आर्मी का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। दुर्घटनास्थल तक पहुंचने के लिए रेस्क्यू टीम को काफी दिक्कतें हुई, लेकिन अब बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है।

समाचार एजेंसी के मुताबिक, ये हादसा ऊपरी सियांग जिले में तूतिंग मुख्यालय से 25 किलोमीटर दूर सिंगिंग गांव के पास हुआ है। अरुणाचल प्रदेश में रक्षा मंत्रालय के पीआरओ ने इसकी जानकारी दी है। पीआरओ ने बताया कि ये हादसा शुक्रवार सुबह लगभग 10 बजकर 40 मिनट पर हुआ है। ऊपरी सिंयाग जिले में आर्मी का एडवांस्ड लाइट हेलीकॉप्टर (ALH) दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हेलीकॉप्टर ने लिकाबली इलाके से उड़ान भरी थी।

रेस्क्यू में लगे Mi-17 समेत तीन हेलीकॉप्टर

हादसे के बाद फौरन रेस्क्यू के लिए बचाव दल को मौके पर भेजा गया। हालांकि, जिस जगह हादसा हुआ है वो जगह सड़क मार्ग से जुड़ी नहीं है। खोज एवं बचाव दल मौके पर पहुंच गया है। रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए सेना के दो हल्के हेलीकॉप्टर और एयरफोर्स का एक एमआई-17 लगाया गया है।

Arunachal Pradesh 5 अक्टूबर को भी हुआ था हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त

गौरतलब है कि इससे पहले अरुणाचल प्रदेश में ही पांच अक्टूबर को ही चीता हेलीकॉप्टर हादसे का शिकार हो गया है। तवांग में हुए इस हादसे में भारतीय सेना के एक पायलट की मौत हो गई थी। सेना के अधिकारियों ने कहा था कि तवांग के पास नियमित उड़ान के दौरान सुबह 10 बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे के बाद दोनों पायलटों को नजदीकी सैन्य अस्पताल ले जाया गया था, लेकिन एक की मौत हो गई। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home1/theindi2/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471