
कुंदरकी, मुरादाबाद में मंगलवार शाम कुंदरकी बाईपास पर जीरो प्वॉइंट के निकट बेकाबू ट्रक के चालक ने लापरवाही से चलाते हुए पहले ई-रिक्शा और बाद में बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार हैप्पी चौधरी उर्फ शुभम (21) पुत्र शिक्षक सतेंद्र सिंह मूल निवासी ग्राम आजमपुर और हाल निवासी मोहल्ला साहू कुंज कस्बा बिलारी की मौत हो गई। ट्रक की साइड लगने से ई-रिक्शा भी पलट गया जिसमें सवार दंपती समेत छह लोग घायल हो गए।
पुलिस ने घायल पप्पू और उसकी पत्नी बबीता और बेटे रामनिवास निवासी ग्राम बलपुरा पट्टी थाना सैफनी जिला रामपुर का कुंदरकी सीएचसी में उपचार कराया है। घायल बबीता ने बताया कि वह पति और बेटे के साथ अपने मायके ग्राम शेखूपुर खास थाना कुंदरकी आ रही थी। ई-रिक्शा में सभी छह लोग सवार थे। हादसे के वक्त एक युवती और दो अन्य महिलाओं को भी चोटें आईं हैं।
सड़क हादसे के वक्त ई-रिक्शा और बाइक दोनों वाहन बिलारी की दिशा में आ रहे थे जबकि ट्रक मुरादाबाद की दिशा से आ रहा था। पुलिस ने हैप्पी चौधरी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के जिए भेज दिया है। हादसे के कारण कुछ देर के लिए मुरादाबाद-आगरा हाईवे पर यातायात प्रभावित हो गया। थानाध्यक्ष पवन कुुमार ने बताया कि हादसे में क्षतिग्रस्त बाइक और ट्रक को कब्जे में लिया गया है। पीड़ित पक्ष की तहरीर मिलने पर फरार ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
मुरादाबाद-आगरा हाईवे पर डिवाइडर बनाने की मांग
मुरादाबाद-आगरा नेेशनल हाईवे पर सड़क हादसे बढ़ते जा रह हैं जिनमें राहगीर अपनी जानें गंवा रहे हैं। सबसे ज्यादा हादसे से कुंदरकी बाईपास के जीरो प्वाइंड पर हो रहे हैं। यहां यातायात के नियमों की अनदेखी और वाहनों की तेजी हादसों की वजह से बन रही है।