
पंजाब में रविवार को पराली जलाने के मामलों में शनिवार के मुकाबले 21 फीसदी से ज्यादा की कमी दर्ज की गई। जहां शनिवार को प्रदेश भर में पराली जलाने के 2817 मामले सामने आए थे, वहीं रविवार को केसों की संख्या एकदम से घटकर 599 दर्ज की गई। खास बात यह भी रही कि 28 अक्तूबर से पंजाब में पराली जलाने में लगातार आगे चल रहा संगरूर जिला रविवार को दूसरे स्थान पर रहा।
रविवार को 130 मामलों के साथ मानसा टॉप पर रहा। वहीं सबसे कम केवल एक पराली जलाने का केस रूपनगर जिले से रहा। उधर, इस सीजन में पराली जलाने के कुल मामलों की संख्या बढ़कर अब 29999 पहुंच गई है। जबकि साल 2021 में 15 सितंबर से छह नवंबर तक कुल केसों की संख्या 32734 रही थी। इससे साफ है कि इस सीजन में पराली जलाने के कुल केसों की संख्या जो पहले पिछले साल के मुकाबले ज्यादा चल रही थी, वह अब घट गई है।
रविवार को पंजाब भर में पराली जलाने के 599 मामले सामने आए। इनमें सबसे अधिक 130 केसों के साथ मानसा जिला पहले, संगरूर 108 केसों के साथ दूसरे, पटियाला 54 केसों के साथ तीसरे और 43 केसों के साथ मुक्तसर चौथे स्थान पर रहा। शनिवार के पराली जलाने के कुल 2817 मामलों की तुलना में रविवार को 21 फीसदी से ज्यादा कमी देखी गई।
यही नहीं पिछले दो सालों के मुकाबले भी रविवार को पराली जलाने के केसों में बहुत भारी कमी देखी गई। पिछले साल 2021 में छह नवंबर वाले दिन 3942 तो साल 2020 में 3858 पराली जलाने के मामले दर्ज हुए थे। इससे साफ है कि रविवार को पिछले दो वर्षों के मुकाबले भी 30 फीसदी से अधिक पराली जलाने के मामलों में गिरावट देखी गई।