
दिल्ली में इस साल अब तक डेंगू के कुल 2470 केस सामने आए हैं। लेकिन राहत की बात ये है कि पिछले दो हफ्तों से डेंगू के केस लगातार घट रहे हैं। बीते हफ्ते में 26 अक्तूबर से 4 नवंबर के बीच डेंगू के 295 नए मामले दर्ज किए गए हैं। इसके पहले वाले हफ्ते में 19 से 26 अक्तूबर के बीच 299 केस और 12 से 19 अक्तूबर के बीच वाले हफ्ते में 305 केस दर्ज किए गए थे। इसी प्रकार 5 से 12 अक्तूबर के बीच वाले हफ्ते में 314 केस सामने आए थे।
एमसीडी की डेंगू, मलेरिया व चिकनगुनिया की साप्ताहिक रिपोर्ट के मुताबिक, डेंगू के केस लगातार घट रहे हैं। इसके कारण मौजूदा तारीख में इस साल कुल मामले पिछले साल के कुल मामलों से कम हो गए हैं। पिछले साल मौजूदा समय 2708 मामले दर्ज किए गए थे। बीते साल पूरे साल भर में 9613 केस दर्ज किए गए थे। इनमें से 8417 केस नवम्बर, दिसम्बर में दर्ज किए गए। इस साल भी नवम्बर-दिसम्बर का महीना डेंगू के खतरे के लिहाज से अहम है। डेंगू के मामले कम जरूर हुए हैं, लेकिन लोगों को मच्छरों से बचाव के लिए उपाय बढ़ा देना चाहिए।
करोल बाग जोन में सर्वाधिक मामले
पिछले कई हफ्तों से पश्चिमी व दक्षिणी जोन में डेंगू के सर्वाधिक मामले दर्ज किए जा रहे थे, लेकिन बीते हफ्ते करोल बाग जोन में सर्वाधिक मामले दर्ज किए गए हैं। यहां सर्वाधिक 21 नए केस आए हैं। इसके अलावा मध्य, दक्षिण, केशवपुरम में समान रूप से 19-19 मामले दर्ज किए गए हैं। बाकी जोनों में भी कुछ इसी प्रकार कम-ज्यादा मामले आए हैं।