इंडोनेशिया में G20 समिट आज से:मीटिंग में हिस्सा लेने बाली पहुंचे मोदी,

इंडोनेशिया के बाली में आज से G20 समिट शुरू हो रही है। इसमें शिरकत के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार रात यहां पहुंच गए। मंगलवार को प्रधानमंत्री इस समिट के पहले सत्र में हिस्सा लेंगे। इसके लिए पीएम बाली के अपूर्वा केम्पिसंकी होटल पहुंच गए हैं, यहां इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो ने उनका स्वागत किया। समिट में पीएम फूड एंड एनर्जी सिक्योरिटी पर चर्चा करेंगे।

11:30 बजे दूसरा सत्र शुरू होगा, जिसमें हेल्थ से जुड़े मुद्दों पर बातचीत होगी। करीब 2:30 बजे पीएम मोदी इंडोनेशिया में रहने वाले भारतीय समुदाय के लोगों से मिलेंगे। 45 घंटे के दौरे में मोदी 20 कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। इस दौरान वो 10 से ज्यादा नेताओं से मुलाकात करेंगे। माना जा रहा है कि पीएम की चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से भी मोदी की मुलाकात हो सकती है। हालांकि, इस बारे में दोनों देशों ने अब तक कुछ साफ नहीं किया है।

बाली में गूंजा- चिट्ठी आई है, आई है- चिट्ठी आई है…
मोदी सोमवार रात जब बाली पहुंचे तो वहां बड़ी तादाद में भारतीय मौजूद थे। मोदी इन सभी के पास गए और उनसे कुछ देर तक बातचीत की। इस दौरान भारतीय समुदाय के लोगों ने ताली बजाकर 1986 में आई फिल्म नाम का गीत- चिट्ठी आई है, आई है, चिट्ठी आई है…. गाया। पर्दे पर यह गीत संजय दत्त और कुमार गौरव पर फिल्माया गया था। इस गीत को मशहूर गजल गायक पंकज उधास ने आवाज दी थी। वो भी पर्दे पर नजर आए थे।

भारतीय विदेश मंत्रालय के मुताबिक, मोदी ब्रिटिश PM ऋषि सुनक और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ बैठक करेंगे। इस दौरान मोदी ब्रिटिश PM सुनक से दोनों देशों के बीच होने वाले फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (FTA) को लेकर बातचीत करेंगे। इस मुलाकात में बाइलैटरल रिलेशन्स को लेकर तय रोडमैप 2030 पर बड़ा फैसला लिया जा सकता है।

20 देशों का समूह है G-20
G20 समूह फोरम में 20 देश हैं। इसमें दुनिया के डेवलप्ड और डेवलपिंग इकोनॉमी वाले देश हैं। 19 देशों में अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इंडोनेशिया, इटली, जापान, साउथ कोरिया, मैक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, तुर्की, ब्रिटेन, अमेरिका और यूरोपियन यूनियन (EU) शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *