देशभर के नेता पहुंचेंगे गुजरात, घर-घर जाकर बाटेंगे चुनाव पर्ची: BJP ने बनाई रणनीति, प्रचार में झोंकेगी ताकत

भारतीय जनता पार्टी ने गुजरात चुनाव में केंद्रीय नेता और वरिष्ठ पदाधिकारियों के लिए खास रणनीति बनाई है। जिसमें वह पहले चरण की सभी 89 विधानसभा में तीन दिन तक प्रवास करेंगे। साथ ही चुनाव प्रचार खत्म होने से पहले दो दिन यानी 28-29 नवंबर और 2-3 दिसंबर को PM मोदी सहित दिग्गज नेता जनसंपर्क करेंगे। पार्टी का मानना है इस अभियान से राज्य में पिछले चुनाव से अधिक सीटें मिलेंगी और वोट शेयर भी बढ़ेगा।

6 मोहल्ले में जाएंगे PM
पार्टी सूत्रों ने बताया कि PM मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्‌डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, UP के CM योगी आदित्यनाथ, गुजरात के CM भूपेंद्र पटेल सहित 54 नेता सभा और रोड शो खत्म होने के बाद घर-घर जाकर पर्ची बाटेंगे। PM मोदी लगभग 6 मोहल्लों में पहुंचेगे। वह कहां जाएंगे इसका प्लान अगले हफ्ते तक बन जाएगा।

  • भाजपा ने गुजरात चुनाव के लिए तीन उम्मीदवारों की अपनी 5वीं सूची जारी की।
  • नामांकन से पहले गृहमंत्री शाह और CM भूपेंद्र पटेल ने घाटलोदिया में रोड शो किया।
  • आरक्षण आंदोलन की पूर्व नेता रशमा पटेल आम आदमी पार्टी में शामिल हुईं।
  • AIMIM ने वडगाम सहित 3 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की।

गुजरात में आम आदमी पार्टी (AAP) के कैंडिडेट कंचन जरीवाला ने बुधवार को नॉमिनेशन वापस ले लिया। वहीं, AAP के CM कैंडिडेट इसुदान गढ़वी ने कहा कि कंचन जरीवाला मंगलवार शाम से गायब हैं। गढ़वी का आरोप है कि भाजपा के गुंडों ने जरीवाला को परिवार समेत अगवा कर लिया है। वहीं आप नेता मनीष सिसोदिया ने आरोप लगाया कि जरीवाला से गनपॉइंट पर नॉमिनेशन वापस कराया गया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *