
रूस-यूक्रेन जंग के बीच ब्रिटेन ने नए प्रधानमंत्री ऋषि सुनक शनिवार यानी 19 नवंबर को यूक्रेन पहुंचे। यहां उन्होंने यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लादिमिर जेलेंस्की से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने यूक्रेन की मदद के लिए 50 मिलियन पाउंड की डिफेंस पैकेज देने की घोषणा की। जेलेंस्की को ब्रिटेन का समर्थन जारी रखने का अश्वासन भी दिया। ब्रिटिश PM सुनक ने कहा- ब्रिटेन जानता है कि आजादी के लिए लड़ने का क्या मतलब होता है। हम हर तरह से आपके साथ हैं।
PM बनने के बाद पहली बार यूक्रेन पहुंचे ऋषि
ब्रिटिश सरकार की कमान संभालने के बाद ऋषि सुनक की ये पहली बार यूक्रेन यात्रा है। यूक्रेन को जो डिफेंस पैकेज दिया गया है उनमें 125 एंटी एयरक्राफ्ट, पिस्टल, दर्जनों रडार और एंटी ड्रोन शामिल है। इसके अलावा रूस के घातक ड्रोन का मुकाबला करने वाली तकनीक भी ब्रिटेन की तरफ से मुहैया कराई जाएगी। ये सहायता पैकेज ब्रिटेन के रक्षा मंत्री बेन वालेस की ओर से महीने की शुरुआत में घोषित 1 हजार से अधिक नई एंटी एयर मिसाइलें देने के ऐलान की कड़ी में ही है।
इसके अलावा ऋषि ने जंग में ध्वस्त हुए बिल्डिंग, स्कूल और हॉस्पीटल को देखते हुए मानवीय सहायता का भी ऐलान किया। उन्होंने वर्ल्ड फूड प्रोग्राम के लिए 12 मिलियन पाउंड की सहायता पैकेज देने की भी घोषणा की। ब्रिटेन इंटरनेशनल ऑर्गेनाइजेशन फॉर माइग्रेशन को भी 4 मिलियन पाउंड की सहायता देगा। साथ ही जेनरेटर, शेल्टर, पीने के पानी और मोबाइल हेल्थ क्लिनिक के लिए भी फंड देगी।