
भारत-पाक सीमा पर दो दिनों से लगातार रात को भेजे जा रहे पाकिस्तानी ड्रोन के भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करने के प्रयासों को बीएसएफ के जवान नाकाम कर रहे हैं। शनिवार की रात को बीएसएफ के सेक्टर गुरदासपुर के अधीन आती बीएसएफ की 113 बटालियन की बीओपी कस्सोवाल के इलाके में एक पाकिस्तानी ड्रोन आया। बीएसएफ जवानों ने 96 राउंड फायरिंग और पांच रोशनी वाले बम दाग कर ड्रोन को वापस भेज दिया।
इसी रात बीएसएफ की 73 बटालियन की बीओपी चन्ना पतन पर पाकिस्तानी ड्रोन देखा गया जिस पर जवानों ने फिर से 10 गोलियां दागी। डीआईजी प्रभाकर जोशी ने बताया कि पूरे इलाके में गश्त बढ़ा दी गई है और तलाशी मुहिम जारी है। शुक्रवार की रात को भी कस्सोवाल पोस्ट पर पाकिस्तानी ड्रोन पर बीएसएफ की महिला कांस्टेबल ने फायरिंग की थी।