UP: गोरखपुर में पहले सिक्सलेन फ्लाईओवर का शिलान्यास आज, CM योगी प्रबुद्ध सम्मेलन में शामिल होंगे

CM योगी आदित्यनाथ तीन दिनों के दौरे पर गोरखपुर पहुंचे हैं। इस हफ्ते उनका गोरखपुर का यह तीसरा दौरा है, लेकिन आज का दिन गोरखपुर के लिए बेहद खास होने वाला है। क्योंकि आज यानी रविवार को CM योगी 429.49 करोड़ रुपए की लागत से टीपीनगर से पैडलेगंज तक बनने वाले फ्लाईओवर का शिलान्यास करेंगे।

महंत दिग्विजयनाथ स्मृति पार्क में आयोजित कार्यक्रम के दौरान CM सिक्सलेन फ्लाईओवर समेत कुल करीब 950 करोड़ रुपए की लागत वाली चार प्रमुख विकास परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे।

जाम से मिलेगी राहत
महानगर में जाम की समस्या से निजात पाने और बाहरी हिस्से में रोड कनेक्टिविटी को और शानदार बनाने के लिए CM ने टीपीनगर से पैडलेगंज तक सिक्सलेन फ्लाईओवर का प्रस्ताव बनाने का निर्देश अधिकारियों को दिया था। CM के निर्देश के बाद इस परियोजना की रूपरेखा तैयार कर ली गई है। इस प्रोजेक्ट में देवरिया बाईपास को भी फोरलेन फ्लाईओवर से जोड़ा जाएगा।

इन प्रोजेक्ट्स का भी करेंगे शिलान्यास
आज इस प्रोजेक्ट के साथ ही CM 399.24 करोड़ रुपए से गोरखपुर उप मार्ग (देवरिया बाइपास) के फोरलेन में चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण कार्य, 67.35 करोड़ रुपए की लागत से रामगढ़ताल नौकायन से देवरिया बाइपास तक फोरलेन में चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण कार्य का शिलान्यास भी करेंगे। राप्ती नदी में गिरने वाले कटनिया/महेवा नाले के इंटरसेप्श, डायवर्जन और ट्रीटमेंट से संबंधित परियोजना का शिलान्यास भी CM के हाथों होगा। इस परियोजना की लागत 53.03 करोड़ रुपए है।

प्रबुद्ध सम्मेलन से निकाय चुनाव का माहौल बनाएंगे योगी
चार प्रमुख परियोजनाओं के शिलान्यास समारोह के साथ ही CM योगी आदित्यनाथ आज दोपहर में प्रबुद्ध सम्मेलन के जरिए निकाय चुनाव में भाजपा के पक्ष में माहौल भी बनाएंगे। प्रबुद्ध सम्मेलन को लेकर पार्टी ने बड़े पैमाने पर तैयारी की है। सम्मेलन के माध्यम से CM विकास की गति को आगे बढ़ाने के लिए हर स्तर पर समान विचारधारा की सरकार देने की अपील करेंगे।

चार दिसंबर को गोरखपुर में CM का व्यस्ततम दौरा रहेगा। वह महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के संस्थापक सप्ताह समारोह के शुभारंभ अवसर पर आशीर्वचन देने के लिए मौजूद रहेंगे।

कबड्डी प्रतियोगिता के समापन समारोह में होंगे शामिल
दोपहर में CM योगी रीजनल स्टेडियम में चल रही महंत अवेद्यनाथ स्मृति अखिल भारतीय प्राइजमनी कबड्डी प्रतियोगिता के समापन समारोह में शामिल होकर खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home1/theindi2/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471