
शहर में युवाओं को ड्रग सप्लाई करने वाले एक बड़े तस्कर को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 5 लाख की एमडी ड्रग्स बरामद की है। क्राइम ब्रांच डीसीपी निमिष अग्रवाल ने बताया कि एमडी ड्रग्स की तस्करी को लेकर सूचना मिली थी कि पश्चिम क्षेत्र के राजेंद्र नगर इलाके में कुछ बड़े तस्कर सक्रिय हैं। इस पर टीम बनाकर शुक्रवार को एक बदमाश जाहउद्दीन खान निवासी बड़ौदा को गिरफ्तार किया है। तलाशी में उसके पास से 90 ग्राम एमडी ड्रग्स मिली, जिसकी कीमत करीब ₹5 लाख रुपए है।
आरोपी लंबे समय से मादक पदार्थों की तस्करी कर रहा था। राजेंद्र नगर इलाके की रेती मंडी के पास यह किसी को एमडी ड्रग की डिलीवरी देने आया था। इसके पास से एक मोबाइल और बुलेट मिली है। मोबाइल के जरिये इसके नेटवर्क का पता लगाया जा रहा है। आरोपी के खिलाफ राजस्थान, महाराष्ट्र, गौतमपुरा में हत्या के प्रयास, झगड़े और मारपीट के अलावा मादक पदार्थों की तस्करी के अनेक अपराध दर्ज हैं। यह पशु चोरी की कार्रवाई में भी गिरफ्तार हो चुका है।