इंडोनेशिया के सुलावेसी में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। यूरोपियन मेडिटेरेनियन सिस्मोलॉजिकल सेंटर (EMSC) ने बुधवार को कहा कि इंडोनेशिया के सुलावेसी क्षेत्र में 6 तीव्रता का भूकंप आया। उन्होंने बताया कि भूकंप का केंद्र जमीन से 145 किमी की गहराई पर था। बता दें कि इंडोनेशिया में सोमवार भी भूकंप के जोरदार झटके महसूस हुए थे। हालांकि भूकंप से जानमाल की नुकसान की खबर नहीं है।
सोमवार को भी आया था भूकंप
बता दें कि इससे पहले इंडोनेशिया में सोमवार सुबह जोरदार भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। भूकंप के तेज झटकों के कारण लोग घरों से बाहर आ गए थे, हालांकि किसी भी जान माल के नुकसान की कोई जानकारी सामने नहीं आई थी। यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे (यूएसजीएस) के अनुसार इंडोनेशिया के तट पर आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.2 मापी गई थी।
सोमवार को आए भूकंप को लेकर यूएस जियोलॉजिकल सर्वे ने अपनी वेबसाइट पर एक अपडेट में कहा कि भूकंप इंडोनेशिया के सिंगकिल शहर से 40 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में आया था। भूकंप 37 किलोमीटर की गहराई पर दर्ज किया गया था। अब तक, देश में किसी के हताहत होने की कोई रिपोर्ट नहीं मिली। बता दें कि इंडोनेशिया में 17,000 से अधिक द्वीप हैं।