Weather: आज बारिश के साथ बर्फबारी के आसार

जोशीमठ में भू-धंसाव के बीच चमोली जिले में शुक्रवार को बारिश के साथ ही बर्फबारी के आसार हैं। यही स्थिति उत्तरकाशी और पिथौरागढ़ में भी देखने को मिलेगी। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार मुक्तेश्वर में लगातार दूसरे दिन न्यूनतम तापमान एक डिग्री दर्ज किया गया।

वहीं, पंतनगर में न्यूनतम तापमान पांच डिग्री रहा। अधिकतम और न्यूनतम तापमान में भारी कमी के चलते मैदान से लेकर पहाड़ तक जबरदस्त ठंड पड़ रही है। मौसम विभाग के अनुसार अगले एक सप्ताह तक ठंड से राहत नहीं मिलने वाली है।

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि अगले 24 घंटे में 2500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावना है। पर्वतीय इलाकों में बारिश और बर्फबारी का असर मैदानी क्षेत्रों में भी दिखाई देगा। ऐसे में मैदानी क्षेत्रों में ठंड बढ़ने की पूरी संभावना है। 23 से 26 जनवरी तक मैदान से लेकर पहाड़ तक तेज गर्जना के साथ जोरदार बारिश और बर्फबारी की पूरी संभावना है। ऐसे में राज्य सरकार, शासन और जिला प्रशासन स्तर पर सतर्क रहने की जरूरत है।

आज दून में जबरदस्त ठंड पड़ने के आसार
दून में ठंड लगातार बढ़ती जा रही है। शुक्रवार को भी अधिकतम तापमान 15 डिग्री तक पहुंचने के आसार हैं। ऐसे में मौसम विभाग ने लोगों से सतर्क रहने को कहा है। राजधानी दून व आसपास के इलाकों में बृहस्पतिवार को लोगों को जबरदस्त ठंड का सामना करना पड़ा। मौसम के बदले मिजाज के चलते राजधानी में अधिकतम तापमान 2.2 डिग्री गिरकर 17.8 डिग्री पर पहुंच गया और शहरियों को दिन में भी जबरदस्त ठंडक का सामना करना पड़ा।

न्यूनतम तापमान 8.7 डिग्री रहा। अधिकतम और न्यूनतम तापमान के बेहद कम अंतर के चलते ठंडक ने परेशान कर दिया है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे ठंड और परेशान कर सकती है। इतना ही नहीं एक सप्ताह यानी 26 जनवरी तक ठंड से फिलहाल बहुत अधिक राहत नहीं मिलने वाली है। राजधानी व आसपास के इलाकों में 23 से 26 जनवरी तक बारिश के आसार हैं।

कड़ाके की ठंड में बरतें सावधानी, नहीं तो हो सकते हैं बीमार
चिकित्सा विशेषज्ञों का कहना है कि पिछले दो दिनों से जिस तरह जबरदस्त ठंड देखने को मिल रही है। उसे देखते हुए लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है। ठंड से बचने के पूरे इंतजाम करें, नहीं तो बीमार पड़ सकते हैं। बच्चों और बुजुर्गों को खास एहतियात बरतने की जरूरत है। वरिष्ठ फिजीशियन डॉक्टर केसी पंत के मुताबिक पर्याप्त गर्म कपड़े पहनकर ही घर से बाहर निकलना उचित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home1/theindi2/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471