
चीन में कोरोना के मामले बढ़ने के साथ ही भारत, जापान और अमेरिका जैसे देशों में भी नई लहर का खतरा मंडराने लगा है। इसी बीच चीन के एक सरकारी वैज्ञानिक का कहना है कि देश के 80% लोग संक्रमित हो चुके हैं। इसलिए अगले दो या तीन महीनों में संक्रमण के मामलों में उछाल की संभावना कम है।
सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन के चीफ एपिडेमियोलॉजिस्ट वू जून्यो ने कहा- लूनर न्यू ईयर के मौके पर लोगों का आना-जाना लगा रहेगा। इससे संक्रमण फैलेगा भी लेकिन कोरोना की नई वेव आने की संभावना कम है।
चीनी दवा निर्माता सिनोफार्म ने कहा कि उसकी mRNA वैक्सीन को क्लीनिकल ट्रायल की मंजूरी मिल गई है। कंपनी ने कहा कि ये ओमिक्रॉन वैरिएंट से लड़ने में मददगार साबित होगी। शंघाई में कंपनी ने एक रिसर्च एंड डेवलपमेंट सेंटर भी बनाया है जहां हर साल इस वैक्सीन के 2 बिलियन डोज बनाए जाएंगे।