
गणतंत्र दिवस पर पंजाब में आयोजित प्रोग्राम के मद्देनजर पुलिस विभाग पुख्ता प्रबंध करने में जुटा है। CM पंजाब भगवंत मान पहली बार गणतंत्र दिवस पर पंजाब में AAP सरकार के सत्ता में आने पर ध्वजारोहण करेंगे। उन्हें बठिंडा में अयोजित प्रोग्राम में शामिल होना है।
CM मान के बठिंडा पहुंचने के चलते समूचा पुलिस-प्रशासन सुरक्षा प्रबंध पुख्ता करने में जुटा है। बार-बार बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन समेत आयोजन स्थल को जाने वाले मार्ग पर चेकिंग की जा रही है। संदिग्ध लोगों से पूछताछ करने समेत वाहनों की जांच और हर पहलू से चौकसी रखी जा रही है। SSP बठिंडा जे. एलेंचेलियन स्वयं दिन-रात सुरक्षा प्रबंधों को जायजा ले रहे हैं। जगह-जगह लगे पुलिस नाकों की जांच करने के अलावा वह पुलिस कर्मचारियों और अधिकारियों से सुरक्षा प्रबंध मजबूत करने पर चर्चा कर रहे हैं।
SSP ने SHO और चौकी इंचार्ज से की मीटिंग
CM भगवंत मान की सुरक्षा के संबंध में SSP जे. एलेंचेलियन ने बठिंडा के सभी SHO और चौकी इंचार्जों की मीटिंग ली। उन्होंने सभी जिम्मेदार अधिकारियों को गणतंत्र दिवस और उससे पहले सुरक्षा के मद्देनजर हर पल सतर्क रहने के आदेश दिए। CM के बठिंडा रेंज में दाखिल होने और गणतंत्र दिवस की रात तक फोर्स को हर पल चौकन्ना रहने को कहा गया है।