
पीआरडी जवान राम गुलाम पाठक (50) पुत्र शिव मंगल पाठक निवासी ग्राम बेहलनिया की बुधवार की रात में कोतवाली में ड्यूटी करने जाते समय मनकापुर-झिलाही मार्ग पर बंजरिया स्कूल के पास संदिग्ध स्थित में दुर्घटना हो गई।
परिजनों का आरोप है कि पूरी रात पुलिस गश्त करती रही और सड़क किनारे शव पड़ा रहा, लेकिन शव नही दिखाई पड़ा। नाराज परिजनों ने शव सड़क पर रख कर जाम लगा कर विरोध प्रदर्शन किया। मौके पर एसपी को बुलाने की मांग कर रहे थे। कोतवाल चितवन कुमार प्रदर्शनकारियों को समझाने में जुटे रहे।
सड़क दुर्घटना में किशोर की मौत
तरबगंज (गोंडा), के स्थानीय कस्बे में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक किशोर की मौत हो गई। बुधवार देर रात कस्बे में प्राइमरी स्कूल के पीछे मोतीगंज तरबगंज मार्ग पर हुई घटना में 16 वर्षीय किशोर की मौत हो गयी। घटना के कुछ देर बाद राहगीरों को घायल किशोर पटरी पर क्षत विक्षत दिखा जिसके बाद कोहराम मच गया।आनन फानन में एम्बुलेंस को बुलाकर इलाज के लिए सीएचसी भेजा गया जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया। वहीं आसपास के कस्बावासी घायल की पहचान में जुटे रहे। 
घंटों बाद घायल की पहचान अमरजीत उर्फ आदेश के रूप में हुई जोकि कस्बा निवासी अनिल उर्फ गुल्लू का बेटा था। वहीं जिला अस्पताल पहुंचने पर किशोर को मृत घोषित कर दिया गया जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक किशोर कक्षा आठवीं का छात्र था जोकि अपने मां-बाप इकलौता बेटा था। इसके अलावा उसकी तीन छोटी बहनें भी हैं। घटना के बाद आसपास मातम का माहौल पसर गया।