
कासगंज जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां एक ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में 15 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जबकि एक युवती की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है।
घटना कासगंज की कोतवाली पटियाली क्षेत्र के गांव टीका नगला की है। भागवत कथा समापन के बाद कलश विसर्जन के लिए सभी श्रद्धालु ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार होकर कादरगंज गंगा घाट गए हुए थे। शाम को विसर्जन कार्यक्रम के बाद वापसी आते समय श्रद्धालुओं से भरा ट्रैक्टर-ट्रॉली गांव तरसी मोड़ पर अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई