
फाजिल्का के गांव घुरमीवाला के नजदीक पाकिस्तानी ड्रोन ने हेरोइन फेंकी। ड्रोन के वापस लौटते समय बीएसएफ ने ड्रोन पर फायरिंग की। जिससे ड्रोन जमीन पर गिर गया।
तलाशी के दौरान वहां से हेरोइन के 3 पैकेट मिले हैं, जिनमें ढाई किलो हेरोइन पाई गई है। बीएसएफ ने इलू बम भी दागे हैं।