
इस्राइल की सेना ने शनिवार की रात विनाश्कारी भूकंप से प्रभावित सीरिया की राजधानी दमिश्क में हवाई हमला किया। मानवाधिकार संस्थान सीरियन ऑब्जर्वेटरी के हवाले से मीडिया रिपोर्ट में कहा गया कि इस हमले में आम नागरिकों सहित कम से कम 15 लोग मारे गए। बताया गया कि एयर स्ट्राइक में एक रिहायशी इमारत को निशाना बनाया गया।
सीरिया में आतंकी हमला, 53 लोगों की मौत
इससे पहले शुक्रवार को, सीरिया में भूकंप के बीच होम्स में आतंकी हमला हुआ, जिसमें 53 लोगों की मौत हो गई। सरकारी मीडिया ने इस हमले में आईएस को जिम्मेदार ठहराया है। पालमायरा अस्पताल के निदेशक वालिद ऑडी ने कहा, मारे गए लोगों में 46 नागरिक और सात सैनिक थे। उन्होंने बताया कि दर्जनों लोगों को निशाना बनाकर किए गए हमले के बाद शवों को पल्मायारा अस्पताल लाया गया था।