
उत्तर मध्य रेलवे (एनसीआर) प्रयागराज जोन के सिग्नल और दूरसंचार विभाग, निर्माण शाखा में आधुनिकीकरण में करोड़ों रुपये का खेल हुआ है। भ्रष्टाचार में इंजीनियरों के हाथ रंगे हुए हैं। सीबीआइ टीम ने मंगलवार को उप मुख्य सिग्नल और दूरसंचार इंजीनियर (डिप्टी सीएसटीई) निर्माण शाखा मुकेश कुमार और सीनियर सेक्शन इंजीनियर (एसएसई) विजय कुमार के घर पर छापा मारा।
सीबीआइ के छापा से मच गई खलबली
सीबीआइ टीम के छापे से रेल अधिकारियों व इंजीनियरों में खलबली मच गई। इंजीनियरों को टीम पूछताछ के लिए अपने साथ लेकर गई है। आगरा रेल मंडल में टूंडला से बांदीकुई तक रेल लाइन का दोहरीकरण का कार्य चल रहा है जबकि दिल्ली-आगरा रेल खंड में कीठम से भांडई तक तीसरी रेल लाइन बिछ रही है। इसके अलावा मंडल में सिग्नल और दूर संचार विभाग, निर्माण शाखा के करोड़ों रुपये के कार्य चल रहे हैं। इंजीनियरों की मिलीभगत से विभाग में खेल हो रहा है। चहेतों को टेंडर प्रक्रिया का लाभ दिया जा रहा है। यहां तक कई बार नियमों तक को भी बदल दिया जाता है।