
अमेरिका के न्यूयॉर्क में रविवार को एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि अन्य दो लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना है।
राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड के मुताबिक, न्यूयॉर्क के उपनगरीय लॉन्ग आइलैंड के पास एक क्षेत्रीय हवाई अड्डे के करीब रविवार की दोपहर को एक इंजन वाला विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई।
Piper PA 28 ने 3 लोगों के साथ भरी थी उड़ान
फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) के मुताबिक, एक इंजन वाला पाइपर पीए 28 (Piper PA 28) विमान ने तीन लोगों के साथ उड़ान भरी थी, लेकिन स्थानीय समयानुसार दोपहर 3 बजे फार्मिंगडेल में रिपब्लिक हवाई अड्डे के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
बता दें कि रिपब्लिक एयरपोर्ट न्यूयॉर्क शहर से करीब 32 किलोमीटर पूर्व में है। इस हादसे के तत्काल बाद एक स्थानीय सड़क को बंद कर दिया गया।
काउंटी पुलिस ने बताया कि विमान दुर्घटनाग्रस्त होने की वजह से एक स्थानीय सड़क को बंद कर दिया। एक व्यक्ति ने घरों के ऊपर से काला धुंआ उठते हुए तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। हालांकि, एफएए और एनटीएसबी विमान दुर्घटनाग्रस्त की जांच करेगी।