
यूपी में स्टूडेंट्स की स्कॉलरशिप में घोटाला सामने आया है। इसका खुलासा प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने किया। दरअसल, ED को किसी ने इसकी गोपनीय शिकायत की थी। इसी की पड़ताल में ED यूपी के 6 जिलों में ताबड़तोड़ छापे मारे तो पूरे मामले की पोल खुली। ED को कई ऐसे डॉक्यूमेंट हाथ लगे हैं, जिसमें अल्पसंख्यक, SC-ST स्टूडेंट्स की स्कॉलरशिप में 100 करोड़ रुपए का घपला हुआ है। इसके लिए बैंक एजेंट्स ने गांव वालों को सरकारी स्कीम के फायदे का झांसा देकर उनके नाम पर 3000 फेक अकाउंट्स खोल लिए। इनमें 60 साल से अधिक उम्र के लोग भी हैं।
ED कई एजेंट्स को अब तक हिरासत में ले चुकी है। करीब 110 कॉलेज संचालन और बैंक से जुड़े कर्मचारियों को पूछताछ के लिए नोटिस भेजा है। ED के रडार पर आए एक बैंक एजेंट का भाई IB में अफसर है। जबकि एक एजेंट दरोगा का बेटा है।